इंटरनेट डेस्क। भारत दौरे पर आए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और वांग यी के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान वांग ने पीएम मोदी को चीन के तियानजिन में आयोजित होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग का संदेश और निमंत्रण सौंपा।

क्या कहा प्रधानमंत्री कार्यालय ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया और सीमा विवाद के निष्पक्ष, उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। वांग यी ने भी विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक और एनएसए अजीत डोभाल के साथ हुई विशेष प्रतिनिधियों की 24वीं बैठक के बारे में अपनी सकारात्मक राय भी साझा की।

एक्स पर पीएम ने लिखा
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मिलकर खुशी हुई। पिछले साल कजान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मेरी मुलाकात के बाद से भारत-चीन संबंधों में एक-दूसरे के हितों और संवेदनशीलता के सम्मान के साथ निरंतर प्रगति हुई है। मैं शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान तियानजिन में होने वाली हमारी अगली मुलाकात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।
PC- x.com
You may also like
अपने बच्चों को इस दुनिया में लाने के लिए पारस पत्थरˈ का इस्तेमाल करती है ये पक्षी, जानिये कैसे
मोहम्मद सालाह ने फिर किया कमाल! तीसरी बार बने PFA Player of the Year
Ganesh Chaturthi 2025 : गणपति बप्पा की मूर्ति घर लाते समय न करें ये गलतियां, वास्तु के इन नियमों का जरूर रखें ख्याल
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिरˈ माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश
अखिलेश यादव के निशाने पर आए 3 जिलों के DM, वोटिंग लिस्ट में गड़बड़ी पर चुनाव आयोग के दावे पर सवाल!