इंटरनेट डेस्क। बिहार के गयाजी में एक घिनौनी वारदात सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों को होश उड़े पड़े है। जी हां इस घटना को देख आप भी सिहर उठेंगे। यहां एक 5 साल की बच्ची के गले में गमछा बंधा हुआ था, घटनास्थल पर खून के धब्बे थे. कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 5 साल की बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ 3 बजे के करीब डोभी के पीपरघट्टी बाजार दवा लेने गई थी, दवा लेने के बाद उसकी बड़ी बहन तो घर लौट गई, लेकिन बच्ची शाम तक घर नहीं पहुंची, इसके बाद बड़ी बहन ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी, परिवार के सदस्यों ने 7 बजे के करीब खोजबीन शुरू की, देर रात परिजन नर्सरी के खंडहरनुमा कमरे में पहुंचे तो दृश्य दिल दहला देने वाला था। बच्ची के गले में गमछा बंधा हुआ था। घटनास्थल पर खून के धब्बे थे, बच्ची के कपड़े अस्त-व्यस्त और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। इतना ही नहीं बच्ची मृत अवस्था में थी।
5 साल की बच्ची से रेप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो परिवार के लोग उसे घर लेकर आ गए, फिर डोभी पुलिस को जानकारी दी, बच्ची की मां ने बताया- ‘वारदात के पीछे कौन है ये सही से तो नहीं बता सकती, लेकिन बगल के टोला के लड़के पर शक है। 15 दिन पहले मेरे घर से रुपए चोरी हुए थे। उसको बोला कि पैसा चोरी किए हो तो दे दो, उसने कहा जो करना है कर लो, मैंने पैसे नहीं लिए है। बच्ची की मां को इस नाबालिग लड़के पर शक है।
pc- india tv hindi
You may also like
छात्रा को एग्जाम मेंˈ मिले इतने शानदार नंबर कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान, जाने पूरा माजरा
कांवड़ लेकर जा रहा था पति, रास्ते में पत्नी के बॉयफ्रेंड ने रोका… फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
'ऑपरेशन सिंदूर' क़रीब दो घंटे चला पीएम मोदी का भाषण, पर इन सवालों का नहीं मिला सीधा जवाब
शादी के डेढ़ सालˈ बाद पति का सच आया सामने पत्नी के उड़े होश बोलीः मेरा तो बेटा भी
जुलाई के आखिरी बुधवार को इन 7 राशियों की लव लाइफ में आएगा बड़ा बदलाव, अच्छा या बुरा जाने कैसा रहेगा आज का दिन ?