इंटरनेट डेस्क। तमिलनाडु के करूर में भगदड़ की घटना में 41 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद चारों आरै चितकार मची है। खबरों की माने तो इस हादसे के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधीने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और टीवीके पार्टी के अध्यक्ष विजय से फोन पर बात की है। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन करके करूर भदगड़ के बारे में जानकारी ली। वहीं, अभिनेता-राजनेता विजय से फोन पर बात करके उनके समर्थकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की।

जाने क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की चुनावी रैली में हुई भगदड़ में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट करके राहुल गांधी के कॉल करने का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, मेरे प्यारे भाई थिरु, राहुल गांधी फ़ोन पर मुझसे संपर्क करने, करूर की दुखद घटना पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करने और इलाज करा रहे लोगों की जान बचाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में ईमानदारी से पूछताछ करने के लिए धन्यवाद।

विजय की रैली में हुआ हादसा
खबरों की माने तो यह हादसा शनिवार शाम को उस समय हुआ जहां अभिनेता विजय का भाषण सुनने के लिए हजारों लोग जमा हुए थे। चश्मदीदों ने बताया कि भीड़ क्षमता से ज्यादा बढ़ गई थी और जैसे ही लोग टीवीके नेता की एक झलक पाने के लिए आगे बढ़े, अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर के लिए बिजली गुल होने से अफरा-तफरी और बढ़ गई। इस भगदड़ में कई लोग संकरी गलियों में फंस गए तो कई बेहोश हो गए और कुछ कुचले गए। घटना में 80 से ज्यादा लोग अभी भी घायल हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उन्हें करूर में हुई दुखद जनहानि से गहरा दुख हुआ है।
pc- navbharat, moneycontrol.com, aaj tak
You may also like
तुला राशि वालों के लिए खास है नवरात्रि का ये दिन, जानें राशिफल!
जावेद अख्तर की शाहरुख खान के लिए की गई भविष्यवाणी और उनके हिट गाने का राज़
अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा: प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर एम्बुलेंस और बस की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत
चेन्नई हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता का ऐलान
कांग्रेस ने देश को किया कमजोर, मोदी सरकार में आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही सेनाः राकेश त्रिपाठी