Next Story
Newszop

Bihar: तेजस्वी ने मरीन ड्राइव पर किया डांस तो सोशल मीडिया पर वीडियो हो गया...कह रहे मैं तो मोदी जी को भी नचाता हूं

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कई युवकों संग सड़क पर डांस करते दिख रहे है। वीडियो को तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने शेयर किया है। बताया जा रहा है कि रात को तेजस्वी यादव पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे थे, जहां उन्होंने युवकों के संग ऋतिक रोशन स्टाइल में डांस किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं तो मोदी जी को भी नचाता हूं।

वीडियो आया सामने
जानकारी के अनुसार रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में तेजस्वी यादव डांस करते, युवाओं से बातचीत करते और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। रोहिणी आचार्य ने एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि दिल तो बच्चा ही है जी, मस्ती टाइम, पटना मरीन ड्राइव।

बता दें कि तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा में शामिल थे, यह यात्रा हाल ही में खत्म हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ राजद के तेजस्वी यादव भी शामिल थे। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला।

pc- news18

Loving Newspoint? Download the app now