इंटरनेट डेस्क। झालावाड़ के पिपलोदी गांव में शुक्रवार को स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे में 7 बच्चें की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद सरकार एक्शन ले रही है। रविवार को झालावाड़ स्कूल हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा विभाग ने दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, झालावाड़ के जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पीपलोदी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुए हादसे में दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, हादसे के 2 दिन बाद जांच रिपोर्ट आने पर दोषी पाए गए झालावाड़ के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरसो मीणा को निलंबित कर दिया गया है, इसके अलावा मुख्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार बालासोरिया और पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर लुहार को सस्पेंड किया गया है।
pc- ndtv
You may also like
कोलगेट से 5 मिनट में चेहरे को चांद सा गोरा और सुंदर बनाए जानिए कैसे
धमतरी:गंगरेल बांध में 23 टीएमसी पानी भरा, 14299 क्यूसेक पानी की आवक
दि बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक निर्वाचन में 76 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 2423 अधिवक्ता
रंगेश्वर महादेव ने भक्तों को दिए अर्द्धनारीश्वर स्वरूप में दर्शन, देररात तक लगा रहा भक्तों को तांता
बीबी के बकाया गुजारा भत्ता की वसूली व गिरफ्तारी वारंट का आदेश रद्द