इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हमेशा-हमेशा के लिए याद रहेगा। सिराज ने 5 टेस्ट मैच की इस सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए और इसमें भी खास तौर पर ओवल टेस्ट में जिस तरह से उन्होंने टीम को जीत दिलाई। ओवल टेस्ट में मैच प्रदर्शन के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला लेकिन सिराज ने इस अवॉर्ड में सिर्फ मेडल ही लिया और एक खास चीज को छोड़ दिया।
सिराज ने नहीं ली ये चीज
सिराज इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे, इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। मगर जब सिराज अवॉर्ड लेने पहुंचे तो उन्होंने सिर्फ एक मेडल लिया और उसे गले में पहन लिया, इस अवॉर्ड के साथ मिलने वाली एक खास चीज उन्होंने छोड़ दी, ये खास चीज थी- शैंपेन की बोतल।
नहीं लिया इसलिए
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड हर टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले को मेडल के साथ ही शैंपेन की बोतल भी देता है। लेकिन सिराज ने ये बोतल नहीं ली और उन्होंने ऐसा धार्मिक मान्यताओं के कारण किया, इस्लाम धर्म में शराब को ‘हराम’ या अपवित्र माना जाता है और क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक हर खेल में कई मुस्लिम खिलाड़ी अवॉर्ड या टूर्नामेंट जीतने पर शैंपेन सेलिब्रेशन से दूर रहते हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
क्लाइमेक्स में हीरो, हीरोइन, विलेन तीनों की हो गई मौत, दो फिल्में, एक डायरेक्टर, IMDb पर दोनों को 8.0 रेटिंग
विदेश में पीजी करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप, दो नए निजी विश्वविद्यालय खुलेंगे, योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला
लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा बिजली विभाग का जेई, 10 हजार के लिए बेच दिया ईमान
शकुन विद्या निकेतन अंडर 19 दोनों वर्ग के सेमीफाइनल में
(अपडेट) एयरलिफ्ट कर 125 केवीए क्षमता का जनरेटर सेट धराली भेजा गया