Joke 1:
टीचर- आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी
टीचर- पप्पू तू खड़ा हो
पप्पू – जी मैडम
टीचर लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है ?
पप्पू – जी लड़की बिगड़ी हुई है
सेटिंग करना चाहती है।
Joke 2:
बच्चा :-नल से आते पानी को देखकर
बोला,
पापा ये पानी कहाँ से आता है ?
पापा .- बेटा नदी से ….
बेटा – तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं।
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा
देता है।
और भागता हुआ घर आकर माँ को
कहता है।
मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे।

Joke 3:
नई नई शादी के बाद संता
कनफ्यूज हो गया
कि बातचीत कैसे शुरू करूं.
आधे घंटे बाद
सोचने के बाद आखिर अपनी
बीवी से बोला
आपके घरवालों को पता है ना
कि आज आप यहीं रुकेंगी?
Joke 4:
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
उसने सोचा, क्यों न लड़की से
अंग्रेजी में बात करूँ
उसने लड़की से पूछा
इंग्लिश चलेगी ना … ?
लड़की शरमाते हुए बोली – जी प्याज
और नमकीन साथ हो तो देशी भी
चलेगी ..।

Joke 5:
एक आदमी किसी कॉलेज के Toilet में
गया, अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो दीवार
पर लिखा हुआ देखा,
“इतना ज़ोर अगर पढाई में लगाता तो, तू
आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता । “
You may also like
चेन्नई के साथ मेरा रिश्ता सीएसके से जुड़ने से पहले ही शुरू हो गया था: एमएस धोनी
'हमने पैसा नहीं सुकून चुना', सिंगापुर में नौकरी छोड़ भारत वापस लौटे कपल, पहाड़ों में बसाया अपना छोटा-सा जन्नत
सांसद रवि किशन के समोसा वाले बयान पर सपा नेता का पलटवार, काजल निषाद ने ये क्या कहा दिया?
IPO Calendar: अगले हफ्ते फिर से आईपीओ की बारिश, 11 नए इश्यू खुलेंगे, एक ने ग्रे मार्केट में मचा रखा है तूफान
बारिश में 'अंगूरी भाभी' ने साड़ी पहन ढाई कयामत, भीगी जुल्फों में पल्लू लहराते हुए दिलाई 'टिप टिप बरसा पानी' की याद