Next Story
Newszop

Operation Sindoor: राजस्थान के इन जिलों में पूरी रात रहेगा ब्लैक आउट, बॉर्डर इलाकों मे स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, किया गया अलर्ट

Send Push

इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में हुई कार्रवाई में आतंकियों के 9 ठिकानों पर सेना ने कार्रवाई की और इसमें 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई है। इसके बाद भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव और बढ़ गया है। इस बीच बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान में अलर्ट किया गया है और जोधपुर और बीकानेर जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। फैसले के तहत पूरी तरह ब्लैक आउट रहेगा। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से ब्लैकआउट का पालन करा रहा है।

क्या कहा कलेक्टर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जानकारी दी कि एहतियात के तौर पर 8 मई कॉलेज और स्कूलों की छुट्टी रहेगी, ब्लैकआउट की पालना के लिए पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में अधिकारी तैनात हैं, डीसीपी राजर्षी राज वर्मा और आलोक श्रीवास्तव अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ियों के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है। इधर, भीलवाड़ा में बुधवार रात साढ़े 10 बजे से जिले में अचानक सायरन गूंजने लगे, देखते ही देखते जिला एकाएक अंधेरे में डूब गया।

श्रीगंगानगर में स्कूलों में छुटियां
श्रीगंगानगर में सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में आगामी आदेशों तक 12वीं तक के स्कूलों में छुटियां रहेंगी। जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू ने आदेश जारी किए है। भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। जैसलमेर, बीकानेर में स्कूलों की छुट्टी होंगी। जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने आदेश जारी किए है।

pc- zee news

Loving Newspoint? Download the app now