इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। बॉर्डर पर लगातार दो दिनों से युद्ध जैसे हालात है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने बड़ा ऐलान किया हैं इसके साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए है। इस बीच राजस्थान में सीमावर्ती जिलों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर ने बड़ा फैसला लिया है, सीएम के आदेश के अनुसार पाकिस्तान से लगे राजस्थान के जितने भी जिले हैं, वहां खाली पड़े सभी पदों को तत्काल प्रभाव से भरा जाएगा।
अधिकारियों के साथ की बैठक
सीएम भजनलाल शर्मा ने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए देर रात उच्च अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर जिलों के कलेक्टर और एसपी से बात की। वहीं अधिकारियों को हालातों के मद्देनजर तुरंत उचित कार्रवाई करने और निर्णय लेने को कहा। मीडिया रिपेाटर्स की माने तो सीएम ने जोधपुर-फलौदी और हनुमानगढ़ जिले के लिए ढाई-ढाई करोड़ रुपए जारी किए हैं।
दिए जाएंगे 5 करोड़
मुख्यमंत्री शर्मा ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे जिलों के लिए 5 करोड़ रुपये तथा फलौदी, जोधपुर और हनुमानगढ़ के लिए 2.5 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता स्वीकृत की है। इस सहायता से संबंधित जिलों में आवश्यक उपकरण, संसाधन और सेवाएं मुहैया कराई जा सकेंगी। उन्होंने इन जिलों में चिकित्सा, खाद्यान्न, पेयजल, बिजली, पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं से संबंधित रिक्त पदों को तुरंत भरने के भी निर्देश दिए हैं।
pc-patrika
You may also like
बीच सड़क स्कूटी सवार पर झपटा जंगली हाथी, 1 सेकेंड भी लेट होता शख्स तो चली जाती जान
हरियाणा की महिला सरपंच की अनूठी पहल, सेना के लिए दान किया पांच साल का मानदेय
बीकानेर सरहदी इलाके में जश्न जैसा माहौल! शहर में सुरक्षात्मक ब्लैक आउट, इस दिन तक सभी उड़ाने रद्द
Home Loan EMI Update: RBI ने घटाई ब्याज दरें, जानिए 25 लाख से 50 लाख तक के लोन पर कितनी कम होगी EMI
IPL 2025: टूर्नामेंट सस्पेंड होने से पहले DDCA को मिला धमकी भरा ई-मेल, कहा- स्टेडियम उड़ा…