इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाने और फिर उसके बाद सीजफायर हो जाने पर पीएम मोदी ने सोमवार को जनता को संबोधित किया, इस पर आज कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के सीनियर नेता अशोक गहलोत ने निराशा जताई। अशोक गहलोत ने कहा, पीएम ने निराश कर दिया, कुछ अच्छी बातें भी कहीं लेकिन अचानक हुए सीजफायर को लेकर देश स्पष्टता चाहता था।
अशोक गहलोत ने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि हम युद्ध चाहते हैं। भारतीय सेना के पराक्रम की पूरी दुनिया तारीफ कर रही थी। पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश था। भारतीय सेना ने हमेशा अपनी ताकत दिखाई है, जबकि अमेरिका हमेशा ही दबाव बनाता रहा है।
इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए अशोक गहलोत ने कहा, 1971 में भारत ने पाकिस्तान का हिस्सा छीनकर नया राष्ट्र बना दिया। उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति के दबाव बनाने के बावजूद इंदिरा गांधी झुकीं नहीं। अब मोदी सरकार बताए कि डोनाल्ड ट्रंप जो कह रहे हैं, उसके पीछे क्या राज है? ट्रंप ने कौनसी ठेकेदारी ले रखी है? सरकार की चुप्पी ने उनके हौसले बढ़ा रखे हैं। अशोक गहलोत ने कहा, ट्रंप कश्मीर मुद्दे की समाधान की भी बात कर रहे हैं तो भी यह बहुत खतरनाक है। ट्रंप ने भारत को पाकिस्तान के बराबर दर्जा दे दिया है।
pc- india today
You may also like
पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 21 हुई, विपक्ष ने सीएम भगवंत मान से इस्तीफे की कि मांग
मुंद्रा ड्रग्स भंडाफोड़: 21,000 करोड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने व्यवसायी को नहीं दी राहत, जमानत याचिका खारिज
ईमेल से बम की दहशत: क्या यह कोरी अफवाह है या वास्तविक खतरा? एजेंसियां सतर्क
साढ़ेसाती का हुआ अंत 13 मई से इन 3 राशियों शुरू होंगे अच्छे दिन, सच होगा हर सपना
'ऑपरेशन सिंदूर' के गुमनाम जांबाज: वायुसेना ने साझा कीं शौर्य गाथा कहती तस्वीरें