इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को नया स्पॉन्सर मिल गया है। अब भारत की जर्सी पर अपोलो टायर्स का लोगो दिखेगा। आधिकारिक तौर पर अपोलो टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है। कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ड्रिम11 के साथ डील रद्द कर दी थी।
वैसे अब ये जानना ज्यादा दिलचस्प है कि आखिर एक मैच के लिए अपोलो टायर्स बीसीसीआई को कितनी रकम देगा और ये पिछली डील से कितनी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, ड्रिम 11 का तीन साल का करार लगभग 358 करोड़ रुपये का था, लेकिन नए कानून के बाद यह असंभव हो गया। इसके बाद बीसीसीआई ने तुरंत नया टेंडर जारी किया और 16 सितंबर को हुई बोली प्रक्रिया में अपोलो टायर्स ने बाजी मार ली।
अपोलो टायर्स अब हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4.5 करोड़ रुपये देगा। यह रकम ड्रिम 11 के पिछले 4 करोड़ रुपये प्रति मैच से ज्यादा है। बीसीसीआई और अपोलो टायर्स के बीच यह नया करार 2027 तक चलेगा और इस दौरान टीम इंडिया करीब 130 मैच खेलेगी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
सफेद बालों को जड़ से काला करने का अचूक नुस्खा, अब कभी नहीं दिखेंगे सफेद बाल!
गावस्कर का तंज: 'पाकिस्तान के पास साझा करने के लिए कुछ नहीं' – एशिया कप से पहले विवाद
OMG! ये कैसा प्यार? सेक्स के लिए ये कपल बदलता रहता है अपना बेड पार्टनर, दोनों को नहीं है कोई आपत्ति, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
बड़े काम का हैं कढ़ी पत्ते का पानी, इसके सेवन से मिलते हैं गजब के फायदे
मजेदार जोक्स: यार, मच्छर बहुत काट रहे हैं