इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। वो किसी ना किसी मुद्दे पर भाजपा को घेरते रहते है। ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया है। डोटासरा ने इस संबंध में रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि कांग्रेस पार्टी के महान नेताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आजादी दिलाई, हर नागरिक को संविधान का सुरक्षा कवच दिया। लेकिन सत्ता में बैठे भाजपा के लोग संविधान को कमजोर करने में लगे हैं। दलित, आदिवासी और पिछड़ों के अधिकार छीनना चाहते हैं।
उन्होंने जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया एवं बाबासाहेब के संविधान की हर हाल में रक्षा का संकल्प लिया। सभा में एआईसीसी सचिव सह-प्रभारी चिरंजीव राव, जयपुर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, पीसीसी पदाधिकारीगण, विधायकगण मौजूद रहे।
pc- jansatta
You may also like
खाते वक्त पसीना क्यों आता है? जानिए इसके कारण और समाधान
सुबह-सुबह न करें ये 7 फूड्स का सेवन, वरना बढ़ सकती है एसिडिटी की समस्या
रात में आते हैं ये 5 संकेत, तो समझ लीजिए बढ़ गया है बैड कोलेस्ट्रॉल
रात को नींद में डर जाना या चिल्लाना? हो सकता है मिडनाइट एंग्जाइटी का संकेत
क्या आप गर्भवती हैं? पहले हफ्ते में दिखते हैं ये 5 संकेत