इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही हैं। लेकिन उसके पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, टीम के 3 खिलाड़ी चोटिल हो गए है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर आरोन हार्डी को वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।
बता दें कि वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया को मैट शॉर्ट, मिच ओवन और लांस मॉरिस की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। ये तीनों खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। शॉर्ट को साइड स्ट्रेन की समस्या है जबकि ओवन कनकशन से जूझ रहे हैं। मॉरिस पीठ की चोट से परेशान हैं।
मैट शॉर्ट को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के दौरान ट्रेनिंग करते समय चोट लगी थी, जिससे वो अब तक उबर नहीं पाएं हैं। वहीं, मॉरिस पीठ में सूजन से ग्रस्त हैं और आगे के परीक्षण के लिए उन्हें पर्थ भेजा गया है।
PC- espncricinfo.com
You may also like
किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा रूट पर बादल फटने से 38 लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता है?
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआतीˈ लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज
अदाणी इंटरनेशनल स्कूल ने भारत में खेल उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने के लिए आईएसएसओ के साथ की साझेदारी
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुरानाˈ लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग
एडीसी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की