इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी हैं। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी। इसमें अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे।
दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है, जब निजी कारणों से स्टार स्पिनर एडम जाम्पा सीरीज के पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से उनकी जगह लेग स्पिनर तनवीर संघा को ऑस्ट्रेलियाई टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार एडम जाम्पा जल्दी ही पिता बनने वाले हैं। इसी कारण से वह भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में नहीं खेले थे। हां दूसरे वनडे मैच में वह खेले और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे और कुल चार विकेट हासिल किए थे। आखिरी वनडे मैच में भी उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की थी। लेकिन अब उनके पहले टी20 मैच से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की परेशानी जरूर बढ़ी है।
pc- espncricinfo.com
You may also like

Valid Documents Required For SIR : SIR के लिए दिखाने होंगे कौन से दस्तावेज, कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति? सीईसी ज्ञानेश कुमार ने सब बताया

तेजस्वी को कोई ज्ञान नहीं, वक्फ कानून राज्य सरकार नहीं हटा सकती : किरेन रिजिजू

IG का पुलिस को अल्टीमेटम: सुधर जाओ! नशे के धंधे में संलिप्तता मिली तो अपने हश्र के जिम्मेदार खुद होंगे...

नरेश मीणा ने मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय : भाजपा के बागी रामपाल ने पर्चा वापस लिया

रूस के मिसाइल परीक्षण पर ट्रंप बोले- 'उनके क़रीब ही है हमारी एक परमाणु पनडुब्बी'




