इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके में एक बड़ा मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां पुलिस ने एक किन्नर को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, थोड़ी देर के लिए उसे होश आया और फिर वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद उसने सचिन नाम के युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। किन्नर राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है, इस पूरी घटना में रुपयों के लेनदेन की बात सामने आई है।
सड़क किनारे मिली
मीडिया रिपोटर्स की माने तो श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने बताया कि अरनिया रोड पर किन्नर बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा हुई थी, वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, उसने उसे चादर से ढक दिया। वह लगभग नग्न थी, उसके हाथ पर कुछ निशान हैं, उसने सीकर जिले के पास महरोली कस्बे में रहने वाले सचिन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
गुप्तांग में मिली लकड़ी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने बताया कि किन्नर के गुप्तांग में लकड़ी मिली है। कमर से खून बह रहा था, काटने के निशान भी थे, इसके अलावा शरीर के कई अन्य हिस्सों पर दांतों से काटने के गंभीर निशान पाए गए। सिर में गंभीर चोट लगी है, हाथ में दो जगह फ्रैक्चर है। किन्नर ने पुलिस को बताया कि वह सचिन से प्यार करती थी। सचिन ने उससे कुछ रुपये ले लिये थे।
pc- drnehamehta.com
You may also like
दीप्ति शर्मा बनीं महिला टी 20 आई में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़
भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच छह समझौते, भारतीय मूल की छठी पीढ़ी तक मिलेगा ओसीआई कार्ड
जोधपुर से सामने आया करोड़ों की संपत्ति हड़पने का सनसनीखेज मामला, पीड़ित की जगह फर्जी व्यक्ति से कराए गए दस्तखत
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा
सड़क पर अशोक गहलोत का सीधा एक्शन! कार रोककर बाइक सवार को दे डाली ये नसीहत, पूर्व CM का वीडियो वायरल