इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के लोगों को इस बार गर्मी से थोड़ी जल्दी राहत मिल सकती हैं, इसका कारण मानसून हैं, ऐसा इसलिए की इस बार समय से पहले मानसून आ रहा है। नौतपा का आज चौथा दिन हैं, कई जिलों में तेज आंधी, बारिश देखने को मिली है, उदयपुर संभाग में बारिश और आंधी का सबसे ज्यादा प्रभाव दर्ज किया गया, जबकि कुछ जिलों में लू का असर अब भी बरकरार है। आंधी और बारिश की वजह से राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं कुछ जगहों पर हीट वेव का असर अगले 3 दिन तक जारी रह सकता है। मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश का सिलसिला अगले 4 से 5 दिन तक चल सकता है। वहीं पूर्वी राजस्थान के उदयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की जा सकती है।
हल्की बारिश दर्ज की गई
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो मंगलवार को भी राज्य में कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर हीट वेव का असर देखा गया। तापमान की बात करें तो राज्य में सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
pc- tv9
You may also like
कैबिनेट ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 3,399 करोड़ रुपए की दो मल्टीट्रैकिंग रेलवे परियोजनाओं को दी हरी झंडी
भारतीय सेना में 'गुर्जर रेजिमेंट' के गठन की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की जनहित याचिका
एप्पल आईफोन 16 : 2025 की पहली तिमाही में दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन
आईपीएल 2025 : जितेश ने बैटिंग कोच डीके को दिया नाबाद 85 रनों की धमाकेदार पारी का श्रेय
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले ने बोला हल्ला, बने ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर