इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं, मानसून सक्रिय होने के बाद से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। जून का बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। वहीं आज पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। आईएमडी के अनुसार, टोंक और बूंदी जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है, जबकि अजमेर, बारां, भरतपुर और झालावाड़ जैसे जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।
तेज बारिश का दौर जारी
पूर्वी राजस्थान में मानसून के प्रभाव से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 23 जून के लिए एक नया अलर्ट जारी किया है, जिसमें प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में दो जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जो मानसून के आगमन के बाद पहली बार है।
रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 23 जून को टोंक और बूंदी जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। विभाग की इस चेतावनी के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, दौसा, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
pc- ndtv raj
You may also like
ENG vs IND: लाॅर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को पिच नहीं बल्कि इस बात का होगा डर, बल्लेबाजी कोच ने दिया बड़ा बयान
IRCTC Tour Package Indian Railways: IRCTC का ये टूर पैकेज है बेस्ट , नॉर्थ इंडिया की सैर करने के लिए जान लें डिटेल्स
Samsung लाया है ऑडियो की दुनिया में क्रांति,जानिए Galaxy Buds 3 Pro की 5 खास बातें
राहुल गांधी पिकनिक मनाने आए थे, वापस चले गए: सम्राट चौधरी
बर्थडे स्पेशल : केरल की वो महिला एथलीट, जिसने रिले रेस में लहराया भारत का परचम