Next Story
Newszop

Pati Patni Aur Woh 2: आयुष्मान और सारा की फिल्म के क्रू के साथ मारपीट, प्रयागराज में चल रही हैं शूटिंग

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पति पत्नी और वो की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रही है। आयुष्मान खुराना और सारा अली खान भी फिल्म की शूटिंग के लिए प्रयागराज में मौजूद हैं। अब वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान वहां के रहने वाले लोगों और फिल्म के क्रू के बीच किसी बात को लेकर हंगामा हो गया और एक क्रू मेंबर की पिटाई भी की गई है।

हालांकि, फिल्म मेकर्स की तरफ से इस दावे पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रेडिट पर वायरल एक वीडियो में देखने को मिला की शूटिंग चल रही थी। क्रेन पर कैमरा लगा था और तभी कुछ लोग आते हैं और एक क्रू मेंबर को मारने लगते हैं। वीडियो में दावा किया जा रहा है जिस व्यक्ति पर हमला हुआ वो फिल्म के डायरेक्टर हैं।

वहीं, एक वीडियो में नजर आ रहा है कि सारा अली खान और आयुष्मान खुराना एक दूसरे से बहस कर रहे हैं। हालांकि, वो वीडियो फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बताया जा रहा है। मारपीट वाले वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का भी रिएक्शन आया है।

pc-kknlive.com

Loving Newspoint? Download the app now