जयपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी अब महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर छिड़े विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर छिड़े विवाद को मैं दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं। क्योकि हमारा देश विविधताओं में एकता का प्रतीक है, यहां हर क्षेत्र की अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा है। यही हमारी पहचान है और यही हमारी ताकत है।
हिंदी देश की सबसे व्यापक रूप से बोली जाने वाली भाषा है, ऐसे में किसी भी राज्य में भाषाओं को लेकर विवाद खड़ा करना निंदनीय है। महाराष्ट्र में प्रवासी राजस्थानियों के साथ हुए दुव्र्यवहार की कड़ी निंदा करता हूँ। साथ ही महाराष्ट्र सरकार से अपील करता हूं कि वह दोषियों पर कार्रवाई करे और देशवासियों की एकता को कमजोर करने वाली मानसिकता पर लगाम लगाए। भाषा जोड़ती है, तोड़ती नही। हमारी विविधता ही हमारी पहचान है।
PC:thedailyguardian
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पिता बना हत्यारा, गंभीर घायल मासूम की उपचार के दौरान मौत
उमरिया : एक माह बाद पकड़ाए व्यापारी की हत्या के चार आरोपित
मीरजापुर के समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह निलंबित
शांतनु सेन ने मेडिकल काउंसिल के फैसले को दी हाई कोर्ट में चुनौती, कहा –चुप नहीं बैठूंगा, कानूनी लड़ाई लड़ूंगा
मुख्यमंत्री ने बापू टावर में नवनिर्मित प्रशासनिक कार्यालय का किया उद्घाटन