इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। इसी कारण प्रदेश के कई जिालें में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में देर रात तेज बारिश हुई। वहीं सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। प्रदेश के लोगों को अभी भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी।
अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना को देखते हुए दक्षिणी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में चार से सात सितंबर के दौरान पुन: इजाफा होगा। मौसम विभाग की ओर से 5 से 7 सितंबर तक दक्षिण-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश की चेतावनी की गई है।
मौसम विभाग की ओर से आज 5 जिलों में ऑरेंज और 21 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान के राजधानी जयपुर के साथ ही भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा सहित आस पास के इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में 24.6 डिग्री न्यूनतम तापमान म रिकॉर्ड हुआ
वहीं राजधानी जयपुर में 24.6 डिग्री, पिलानी में 22.4 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 23.5 डिग्री, बाड़मेर में 26.4 डिग्री, जैसलमेर में 25.4 डिग्री, जोधपुर में 22.6 डिग्री, बीकानेर में 23.5 डिग्री, चूरू में 23.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.5 डिग्री, नागौर में 24.1 डिग्री, जालौर में 24.7 डिग्री, सिरोही में 20.2 डिग्री, करौली में 25.1 डिग्री और दौसा में 25.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम सहित अन्य अभियुक्तों की ज़मानत याचिकाएँ ख़ारिज
मौत का सौदागर, चौकीदार चोर है, चाय वाला और अब मां की गाली... कैसे विपक्ष पीएम मोदी को दे देता है अचूक हथियार?
गोरखपुर: मंदिर में आरती कर रही महिला पर मांस के टुकड़े फेंके, माहौल खराब करने की कोशिश
Mitchell Starc Net Worth: IPL से कमाकर लाल हो गए मिचेल स्टार्क! 138 करोड़ का शाही घर तो गैराज में लग्जरी कारों का ऐसा रेला
नोएडा में आबकारी विभाग का अल्टीमेटम: 21 साल से कम उम्र वालों को शराब परोसने पर सख्ती, बार लाइसेंस होगा रद्द