जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुआ आतंकी हमला मानवता को शर्मसार करने वाला है। इस वीभत्स हमले में आतंकियों ने धार्मिक पहचान के आधार पर निर्दोष पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। महिला चश्मदीद की गवाही ने देश को झकझोर कर रख दिया है। "हाथ में चूड़ा देखा और गोली मार दी"
एक महिला पर्यटक, जो इस हमले की प्रत्यक्षदर्शी रही, ने पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को कॉल कर घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने पहले उसके पति की कलाई पर चूड़ा देखा और फिर धर्म पूछकर गोली मार दी।
“मैं भेलपूड़ी खा रही थी, मेरा पति पास में था। तभी एक आदमी आया, उसने उसे देखा और पूछा – ;क्या ये मुस्लिम है? और फिर गोली चला दी,” महिला ने कहा।
महिला के अनुसार, हमलावरों ने सबसे पहले लोगों से उनके नाम और मजहब पूछे, फिर केवल इसी आधार पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आतंकियों की नीयत साफ थी – धार्मिक पहचान के अनुसार चुन-चुनकर लोगों की हत्या करना।
3 से 5 मिनट में दहशत फैलाने वाला हमलासूत्रों के मुताबिक, गोलीबारी करीब 3 से 5 मिनट तक चली। इस छोटे से समय में 26 लोगों की जान जा चुकी थी और कई अन्य घायल हुए। सभी घायलों को तुरंत अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेना और सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशनहमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सीआरपीएफ, और भारतीय सेना की विक्टर फोर्स ने इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आतंकियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।
भावनाओं से छलकती अपीलपीड़िता की रोती हुई आवाज़ ने न केवल घटना की भयावहता को उजागर किया, बल्कि सरकार और आम जनता के बीच गुस्से की लहर भी फैला दी है। सोशल मीडिया पर लोग इस हमले की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सज़ा देने की मांग कर रहे हैं।
You may also like
पहलगाम हमले पर सोनिया गांधी ने जताया दुख, कहा- 'पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट'
शनिवार को ये 5 काम करने से शनिदेव होंगे प्रसन्न.. साढ़ेसाती और ढैय्या में भी नहीं होंगे परेशान ι
तोता से लेकर सांप के बिल तक.. अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने ι
सलमान खान और गोविंदा की फिल्म 'पार्टनर' के शूटिंग के दिलचस्प किस्से
किस्मत की लकीरें बदल देता है चांदी का छल्ला. भिखारी भी बन जाता है राजा.. जाने इसे पहनने के लाभ ι