जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी भजनलाल सरकार से छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की है। वहीं इस संबंध में उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर बुधवार को छात्रों ने अनोखे अंदाज में भजनलाल सरकार के सामने छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की है।
इस संबंध में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुधवार को एक्स के माध्यम से कहा कि आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर छात्र नेता शुभम रेवाड़ सहित कई छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर भिन्न अंदाज में अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तो सदैव छात्र संघ चुनाव करवाने की पक्षधर रही है और बड़े आंदोलन भी इस मांग को लेकर किए, मैं स्वयं राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष रहा हूं और राजस्थान विश्वविद्यालय से निकले कई छात्र नेता राजस्थान की विधानसभा से लेकर देश की संसद तक पहुंचे है। मेरा मानना है कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है और सरकार को छात्रसंघ चुनाव जल्द से जल्द बहाल करने चाहिए।
अशोक गहलोत को लेकर कही ये बात
मैं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूं कि आज आप छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे हो क्योंकि आप खाली बैठे हो मगर जब आप सत्ता में थे तब यही छात्र इस मांग को लेकर तब भी आंदोलित थे।
हमने रैली भी की तब आपने तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव को वार्ता के लिए भेजा और वादा भी किया मगर वो वादे से मुकर गए जिसका खामियाजा उन्हें चुनाव हारकर तो आपको सत्ता से बेदखल होकर भुगतना पड़ा, इसलिए आपको दिखावे की राजनीति छोडक़र जमीनी स्तर पर छात्रों के पक्ष में लडऩा चाहिए यह मेरी सलाह है।
हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपील करता हूं कि अविलंब छात्रसंघ चुनाव करवाने की घोषणा करें।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
दांतों की चमक लौटाएं सिर्फ 7 दिनों में! जानें 3 आसान घरेलू नुस्खे
सबीह ख़ान: एपल के नए सीओओ का उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से क्या है कनेक्शन
टीसीएस के नतीजों से पहले शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 345 अंक गिरा
दिल्ली में मानसून की बारिश से जलभराव, लोग परेशान : सौरभ भारद्वाज
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के कार्य प्रगति का लिया जायजा