इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र की लोहामंडी रोड पर हुए सड़क हादसे के बाद भी वाहन चालक सबक नहीं ले रहे हैं। हरमाड़ा में नशे में धुत एक चालक ने डंपर से कहर बरपाया था। इससे 14 लोगों को मौत हुई थी। अब जयपुर के ही चौमूं थाना इलाके में शराब के नशे में धुत एक अन्य चालक ने लापरवाही में टैंकर दौड़ाया। हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इसने टैंकर को तेज रफ्तार में दौड़ाकर खुद और अन्य वाहन चालकों और यात्रियों की जान भी खतरे में डाल दी। ये देख चौमूं पुलिस ने दो किमी तक पीछा कर टैंकर रोक लिया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
खबरों के अनुसार, इस संबंध में पुलिस ने बताया कि भोजलावा कट के पास वाहनों की नियमित चेकिंग कर के दौरान सीकर से जयपुर की ओर आ रहा टैंकर लहराते हुए तेज रफ्तार में नजर आया। पुलिस द्वारा चालक को रुकने का इशारा किए जोन के बावजूद उसने रफ्तार कम नहीं की। इसके बाद उसका पीछा किया गया। इस दौरान टैंकर कई वाहनों से टकराने से बाल-बाल बचा। वहीं एक बाइक सवार दंपती भी उसकी चपेट में आने से बच गई। करीब दो किमी तक पीछा करने के बाद टैंकर को रुकवाकर आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी चंद्रशेखर यादव (43) पुत्र शक्लदेव यादव को गिरफ्तार किया गया।
हाईवे किनारे की दुकान से शराब खरीदकर पी थी
पुलिस पूछताछ में चालक ने जानकारी दी कि वह गुजरात से केमिकल भरकर हरियाणा के जींद में खाली कर जयपुर की ओर लौट रहा था। उसने हाईवे किनारे की दुकान से शराब खरीदकर पी थी। पुलिस ने बताया कि चालक को नशा इतना ज्यादा था कि टैंकर को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने इस संबंध में अपने कार्रवाई शुरू कर दी है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

सबरीमाला मंदिर से किसने चोरी की था सोना? SIT ने की चौथी गिरफ्तारी, अब पकड़ा गया पूर्व शीर्ष अधिकारी

किम कार्दशियन AI की वजह से लॉ के एग्जाम में हो गईं फेल, ChatGPT पर निकाला गुस्सा, बताया क्या गलती पड़ी भारी

एनसीआर में न्यूनतम पारे में गिरावट; हवा धीमी पड़ते ही बढ़ा प्रदूषण, कई इलाकों में एक्यूआई फिर खतरनाक स्तर पर

अयोध्या में एसआईआर प्रक्रिया शुरू, मतदाता 4 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरकर करें जमा: डीएम

'मुझे लिवर प्रॉब्लम है', पति रोज रात को लेता था 'लाल गोली', फिर पत्नी को सालों बाद पता चली ऐसी सच्चाई कि उड़ गए उसके होश




