इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से बारिश अभी विदाई लेने के मूड में नहीं है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से आज बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही, उदयपुर, जयपुर, सीकर, नागौर, टोंक, सवाई माधोपुर, बारां और बाड़मेर में मेघगर्जन और वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से आज से 8 अक्टूबर तक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसके प्रभाव से राजस्थान में अभी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। विभाग की ओर से अगले कई दिनों तक कहीं भारी तो कहीं तूफानी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट आ चुकी है। इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
इस कारण राजस्थान में बदला है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की विदाई के बाद बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में अधिकतर जिलों में तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 7 अक्टूबर के बाद दिन में धूप और सुबह-शाम हल्की ठंड में इजाफा होगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी जयपुर में तापमान 26 डिग्री रह सकता है। वहीं जोधपुर में 29 डिग्री, उदयपुर में 27.4 डिग्री और कोटा में 29.4 डिग्री तापमान रह सकता है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी? अजित आगरकर ने दिया अटपटा सा जवाब
Shubman Gill India's New ODI Captain : शुभमन गिल वन डे में भी करेंगे भारत की कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम स्क्वाड का एलान, रोहित और विराट का भी नाम
Travel Tips: करवा चौथ पर पत्नी के साथ Trishla Farmhouse पर बिताएं यादगार पल
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इंडो लैब में लगी आग, जल भराव के कारण हुई दिक्कत
महर्षि वाल्मीकि जयंती 7 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश