इंटरनेट डेस्क। पहलगाम अटैक पर बॉलीवुड के दबंग और सब के चहेते भाई जान यानी सलमान खान का बयान भी अब आ गया है। वैसे तो देश भर के लोगसोशल मीडिया में इस आतंकवादी हमले पर लोग संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं और आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया बॉलीवुड से भी सामने आ रही है शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कश्मीर जो धरती पर जन्नत था अब नर्क बनता जा रहा है।
सोशल मीडिया पोस्ट जाते दुखसलमान खान ने सोशल मीडिया की मदद लेते हुए अपना दुख जाहिर किया और कहा कि बेगुनाहों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा दिल बहुत दुखी है क्योंकि बेगुनाह लोगों को की जान गई है। उन्होंने कहा कि किसी एक बेगुनाह को मारना पूरे कायनात को मारने के जैसा है। बता दे की बॉलीवुड के भाई जान हमेशा अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते रहे हैं। इस हमले की भी सलमान खान ने कड़े शब्दों में आलोचना कर यह दिखा दिया है कि वह पक्के भारतीय हैं।
कश्मीर जाने की अपील...बता दे की बॉलीवुड अभिनेता की चर्चित फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग कश्मीर में हुई थी। शूटिंग के दौरान वह वहां की वादियों से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने कहा था कि कश्मीर दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह और हर एक इंसान को अपनी जिंदगी में एक न एक बार कश्मीर जरूर जाना चाहिए। जाहिर सी बात है किस तरह के हमले से सलमान खान का दिल टूटा है।
PC:bangaloremirror
You may also like
Khloé Kardashian का नया रियलिटी शो, 'Calabasas Behind the Gates'
पवित्र रिश्ते पर लगा दाग! गोरखपुर में पत्नी को हुआ शक, पति और उसकी बहन के रिश्ते पर उठाए गंभीर सवाल ♩
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी ♩
प्रेमिका से पत्नी बनी, फिर पता चला मैं तो दूसरा था, तीसरा भी कोई है ♩
घर में ही बनाया हुआ था ब्यूटी पार्लर, महिलाओं का खूब होता था आना-जाना, जब लोगों ने देखा अंदर का नजारा तो ♩