Next Story
Newszop

RGHS योजना को लेकर गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- राज्य में सत्ता बदलने के बाद से ही...

Send Push

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब आरजीएचएस योजना को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से आज बड़ी बात कही है।

गहलोत ने इस संबंध में कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने आरजीएचएस योजना भारत सरकार की सीजीएचएस योजना की तर्ज पर बनाई थी जिससे सरकारी कार्मिकों को कैशलेस एवं सरल प्रक्रिया से दवाएं व इलाज मिल सके। दिसंबर 2023 तक यह योजना बिना किसी परेशानी के चली।

यदि किसी अस्पताल या मेडिकल स्टोर द्वारा गड़बड़ी सामने आती तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई होती। यह बेहद आश्चर्यजनक है कि केन्द्र में सरकारें बदलने के बावजूद सीजीएचएस योजना निरंतर चल रही है, परन्तु राज्य में सत्ता बदलने के बाद से ही आरजीएचएस योजना में दिक्कतें आने लगीं जिससे लाखों सरकारी कार्मिक, पेंशनर्स और उनके परिजनों को असुविधा हो रही है।

कुछ दिन पूर्व निजी अस्पतालों व मेडिकल स्टोर्स ने पेमेंट न मिलने पर आरजीएचएस योजना में इलाज व दवाएं बन्द करने की सूचना दी तो सरकार ने उनसे पेमेंट देने का वादा किया, परन्तु यह पेमेंट न होने पर फिर से इलाज बन्द किया जा रहा है। राज्य सरकार को गंभीरता से इस योजना को चालू रखने के लिए नीयत और नीति दिखानी चाहिए। हर महीने सैलरी से आरजीएचएस का पैसा काटने के बाद भी ऐसी परेशानी आना उचित नहीं है।

PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now