Next Story
Newszop

Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द होगी या नहीं, इस दिन भजनलाल सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द होगी या नहीं, इस संबंध में भजनलाल सरकार 20 मई को बड़ा फैसला ले सकती है। एसआई भर्ती परीक्षा-2021 से जुड़े मामलों को लेकर अब अहम बैठक 20 मई को आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडलीय सचिवालय की गठित मंत्रिमडंल समिति की यह बैठक पहले 21 मई को होने वाली थी। अब सरकार ने इसे एक दिन पहले ही करने का फैसला किया है।

खबरों के अनुसार, एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के संबंध में भजनलाल सरकार के गृह विभाग ने संशोधित सूचना जारी की है। इसके तहत अब ये बैठक 20 मई को दोपहर 12:15 बजे जयपुर स्थित शासन सचिवालय के मुख्य भवन में कक्ष संख्या-1 में आयोजित की जाएगी।

खबरों के अनुसार इस बैठक का आयोजन उच्च न्यायालय के आदेशों और उसमें उठाए गए बिंदुओं के संदर्भ किया जा रहा है। इस बैठक में प्रदेश सरकार और अन्य पक्षों द्वारा कई मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। आपको बता दें कि आरएलपी सांसद इस भर्ती को रद्द करवाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now