इंटरनेट डेस्क। देश दुनिया में विख्यात हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार 2 अक्टूबर 2025 के तड़के निधन हो गया। उनका निधन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ हैं, उम्र संबंधी बीमारियों के कारण 89 वर्षीय छन्नूलाल मिश्र ने आज अंतिम सांस ली। बताया जा रहा हैं कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
उनकी बेटी नम्रता मिश्रा ने मीडिया को बताया कि वे पिछले 17-18 दिनों से उम्र संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह लगभग 4 बजे घर पर ही उनका निधन हो गया। उनके परिवार में उनके बेटे, तबला वादक रामकुमार मिश्र और तीन बेटियां हैं। पंडित मिश्र को भारतीय शास्त्रीय संगीत का एक मशालवाहक माना जाता था।
छन्नूलाल मिश्र के निधन पर देशभर से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत संगीतकार को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे। शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।
pc- hindustan
You may also like
खुशखबरी! केंद्र सरकार का दिवाली तोहफा; कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी फायदा
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा
आज रावण दहन का जश्न नहीं शोक में डूबेगा राजस्थान का ये शहर, बोले - 'दहन के बाद बदलते हैं जनेऊ और करते हैं गुणों की पूजा'
युवक को पेट दर्द की थी शिकायत!` अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट
विजयादशमी पर गोधरा में 35 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई, 1,000 पुलिसकर्मी तैनात