Next Story
Newszop

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने अब एलन मस्क को दे डाली है ये धमकी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। एक समय मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरोसेमंद माने जाने थे। अमेरिका में अब मस्क के भविष्य पर तलवार लटक रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने भी अब उन्हें इशारों में धमकी डाली है। खबरों के अनुसार, मस्क को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें अपनी 'दुकान बंद' करनी पड़ सकती है।

खबरों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की नीति के कारण मस्क और ट्रंप के रिश्ते में दरार आई है। ट्रंप ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से बोल दिया कि राष्ट्रपति के तौर पर मेरा प्रचार करने से पहले एलन मस्क जानते थे कि मैं ईवी मेन्डेट के सख्त खिलाफ हूं।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक कार ठीक हैं, लेकिन सभी को एक खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया पर लिखा कि एलन मस्क को इतिहास में किसी से भी ज्यादा सब्सिडी मिल सकती थी और बगैर सब्सिडी के एलन को शायद अपनी दुकान बंद कर घर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ सकता है।

PC:ordu.az/az/news
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now