खेल डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी विराट युग का अन्त हो गया है। 37 साल के पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। विराट कोहली अब भारतीय टीम की ओर से केवल वनडे मैच खेलते ही दिखाई देंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के टी20 विश्वकप जीतने के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था। आज हम आपको विराट कोहली की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
खबरों के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 1050 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। उन्होंने अपने क्रिकेट कॅरियर के दम पर अपनी संपत्ति में बड़ा इजाफा किया है। उनकी गिनती आज दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। विराट कोहली बीसीसीआई की ओर से ग्रेड ए प्लस के लिए चुने गए तीन भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं। इससे उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं।
आपको बात दें कि विराट कोहली कई बड़ी कंपनियों का विज्ञापन भी करते हैं। इसके लिए वह मोटी रकम वसूलते हैं। विराट कोहली ने क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट, कंपनियों और सोशल मीडिया पोस्ट से अपनी आय में बड़ा इजाफा किया है।
एक टेस्ट मैच के लिए मिलते थे इतने लाख रुपए
खबरों के अनुसार, विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए 15 लाख रुपए और टी20 क्रिकेट के लिए तीन लाख रुपए मिलते थे। वहीं वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपए बीसीसीआई की ओर दिए जाते हैं। विज्ञापन के लिए वह 7.50 से 10 करोड़ रुपए की फलस लेते हैं।
PC: firstpost
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
अपराध पर लगेगा हाईटेक ब्रेक! इस आधुनिक डिवाइस से अपराधियों की धरपकड़ और ट्रैकिंग में मिलेगी मदद
कोहली ने सबको महसूस कराया टेस्ट क्रिकेट सबसे अहम : डब्ल्यूवी रमन
किसी भी खतरे को मारने में सक्षम है भारतीय नौसेना : वाइस एडमिरल एएन प्रमोद
'सच में इसके बारे में नहीं सोचा था…', कोहली के संन्यास से चौंका बॉलीवुड
मानवता धर्म यही है कि किसी की जान बचती है तो बचाना चाहिए : तेजस्वी यादव