इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से एक बार फिर से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां के अलीगढ़ सेमामा के बेटे द्वारा दुष्कर्म कर निकाह किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में किशोरी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
खबरों के अनुसार, थाना रोरावर क्षेत्र के अलहदादपुर नीवरी निवासी एक किशोरी ने अपने मामा के बेटे पर दुष्कर्म और जबरन निकाह करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। किशोरी ने पुलिस को जानकारी दी कि एक माह तक उसे आरोपियों ने अपने मकान में बंधक बनाकर रखा। इसके बाद वह वहां से किसी प्रकार से दूसरे मामा के पास पहुंची। इसके बाद आरोपी युवक अपने परिवार के साथ घर फरार हो गया है।
परिवार के साथ साथ घर से फरार हो गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि 6 वर्षीय किशोरी के पिता का काफी समय पहले इंतकाल हो गया था। करीब दो माह पहले सगे मामा के बेटे रिहान ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। नानी और मामा को इस बात की शिकायत की थी दोनों ने किशोरी का आरोपी से निकाह करा दिया।
यहां से भागकर किशोरी अपने दूसरे मामा के पास पहुंची।इसके बाद आरोपी युवक परिवार सहित घर से फरार हो गया। किशोरी ने अपने दूसरे मामा और अन्य ग्रामीणों के साथ कोतवाली रोरावर में मामला दर्ज करवाया। पुलिस की ओर से मामले में अपने स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
PC:bhopalsamachar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भाजपा सरकार में असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर कार्रवाई करने का चलन बन गया: Dotasra
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले में पूर्व मंत्री का नाम आया सामने : अनिल राजभर
जिला प्रशासन के दबाव में विंध्य पंडा समाज का यूटर्न, पंकज द्विवेदी फिर बने अध्यक्ष
कांवड़ यात्रा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं हाेगी : मुख्य सचिव
पौधरोपण महाभियान 2025, जियो टैगिंग से होगी रोपित पौधों की रियल टाइम मॉनिटरिंग