Next Story
Newszop

Bihar Assembly Elections: इतनी-इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जेडीयू और बीजेपी!

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए सत्ताधारी एनडीए गठबंधन ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद एनडीए गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर लगभग साफ चुकी है। खबरों के अनुसार, सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है।

सूत्रों की मानें तो बैठक में तय हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से कौनसी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सूत्रों ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू 102, भाजपा 101, एलजेपी (आर) 20, हम 10 और आरएलएम 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। संभावना कि एनडीए की ओर से जल्द ही पीसी के माध्यम से इस संबंध में आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।

आपको बात दें कि 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी 110, जेडीयू ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 17 और जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now