इंटरनेट डेस्क। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी के रिटायमेंट को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने ये दावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा एक बार फिर 75 साल में रिटायर होने की बहस छेडऩे को लेकर किया है।
खबरों के अनुसार, शिवसेना नेता संजय राउत ने इस संबंध में बोल दिया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत यह संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं। बुधवार को नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि जब आपको कोई 75 साल का होने पर बधाई देता है, तो इसका मतलब होता है कि अब आपको रुक जाना चाहिए और दूसरों को काम करने देना चाहिए।
इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बोल दिया कि संघ प्रमुख पीएम मोदी को यह संदेश दे रहे हैं। उन्होंने इस इस दौरान पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए बोल दिया कि मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह आदि जैसे नेताओं को जबरन रिटायरमेंट दिला दिया, क्योंकि वह 75 साल के हो गए थे। अब देखते हैं कि क्या मोदी इसका पालन खुद भी करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल सितंबर में 75 साल के होने जा रहे हैं।
PC:thenewsminute
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा
पश्चिम बंगाल के भांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या