इंटरनेट डेस्क। जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अथक प्रयास के बावजूद ये जंग बढ़ती जा रही है। दोनों देशों के बीच चल रही संघर्षविराम बातचीत के बीच रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बोल दिया है।
खबरों के अनुसार, रूसी सेना की ओर से यूक्रेनी शहरों पर 367 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागी गई। रूस के इस इन हमलों से लगभग 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यूक्रेन के 30 से अधिक शहरों को नुकसान पहुंचा है।
रूसी सेना की ओर से किए गए हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पहली बाद बड़ी बात कही गई है। इस संबंध में डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने बोल दिया कि अगर उसे पूरा यूक्रेन चाहिए, तो यह रूस के पतन की शुरुआत होगी। खबरों के अनुसार, न्यू जर्सी के मोरिस्टाउन एयरपोर्ट पर रविवार को मीडियो से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे पुतिन से नाराज हैं और उनकी नीतियों से सहमत नहीं हैं।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से खुश डोनाल्ड ट्रंप
तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से खुश नहीं हूं। पता नहीं उन्हें क्या हो गया है। अब वो शहरों पर रॉकेट दाग रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं। ये मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा।
रूस और यूक्रेन जंग लम्बे समय से जारी है। इस जंग में अभी तक दोनों ही दशों की ओर से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी इस जंग के रेकने के संकेत नहीं मिल रहे हैं।
PC:abcnews
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
मुख्यमंत्री सारणी में करेंगे 464.55 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमि पूजन
IPL 2025 : ऋषभ पंत ने लीग के आखिरी मैच में जड़ा शानदार शतक, स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा की फीकी पड़ी मुस्कान...
कार के अंदर मिला युवक का शव, हड़कम्प मचा
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हुए हादसे के आरोपी अंकित चौधरी की अग्रिम जमानत मंजूर
लक्ष्य श्योराण और नीरू ढांडा दूसरे शॉटगन नेशनल ट्रायल में शीर्ष पर