इंटरनेट डेस्क। पोप फ्रांसिस के निधन की खबर आने के बाद से दुनिया के कई देशों में मातम सा माहौल है। 88 वर्ष की उम्र में पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी में अपने अंतिम सांसें ली। हालांकि उन्होंने अपनी जिंदगी में कई पड़ाव देखे जिसके बारे में शायद लोगों को पता तक नहीं होगा। वेटिकन के सिंहासन तक पहुंचने वाले पोप हमेशा से ऐसी जिंदगी नहीं जीते रहे हैं। उन्हें अपने शुरूआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा था। तो आइए जानते हैं कैसे पोप फ्रांसिस के पोप बनने की शुरूआत केसे हुई...
नाइट क्लबों में बाउंसर के तौर पर किय़ा कामएक समय में जीवनयापन के लिए जब वह नाइट क्लबों में बाउंसर के तौर पर काम किय़ा करते थे। यहीं नहीं, बचपन में जब उन्हें एक गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया तो उनके फेफड़े के एक हिस्सा को निकालना पड़ा। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और संघर्ष करते रहे। इस दौराम कई ऐसे लोगों से भी उनकी मुलाकात हुई जो उन्हे इस मेहनत और संघर्ष के कारण इज्जत देने लगे थे। हालांकि उस समय शायद ही किसी को पता होगा कि वो एक दिन इतना बड़ा मुकाम हासिल करेंगे।
चर्च को लेकर ये थी धारणापोप फ्रांसिस के विचारों के लिए भी उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। खासकर चर्च को लेकर उनका मानना था कि ये एक अस्पताल के जैसे काम करना चाहिए। उनका कहना था कि यहां लोगों के कल्याण को लेकर विचार होने चाहिए और चर्च से वापस जाने के बाद लोगों को शांति का अनुभव भी होना चाहिए।
PC : LIveHindustan
You may also like
रॉन्ग नंबर वाले से की बात, दोनों बहनों को हुआ प्यार फिर घर से भागकर पहुंची मिलने तो पता चला तगड़ा हो गया कांड ι
अक्सर मोहल्ले में भीख मांगने आता था भिखारी, पहने हुए होता था फटे पुराने कपड़े. 6 बच्चों की मां उसे देखकर ι
मंदिर गई थी सास, जब वापस घर आई तो लटका हुआ मिला ताला, अंदर झांककर देखा तो नजारा देख उड़ गए होश ι
कई वर्ष बाद इन राशियों पर प्रसन्न हैं महाकाली और शनिदेव…
रात को पति से बोली पत्नी- अब सो जाओ ना, फिर अपने आशिक को मिलाया फोन, कहा- आ जाओ वह सो गए हैं ι