मैनपुरी, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के मुखिया और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर भाजपा पर चुनावी लाभ लेने का आरोप लगाया।
दरअसल, भाजपा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर उस पर हमलावर है। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा, "भारतीय जनता पार्टी किसी भी घटना से राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। जो कुछ हुआ होगा, उसमें कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी का भी हाथ रहा होगा। उनका वोट बिखर रहा है, जो भी वोट बचा है, वो भी उनसे नाराज चल रहे हैं। इसलिए अपने वोट को एक करने के लिए भाजपा सरकार वक्फ (संशोधन) कानून लेकर आई।"
भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, "जब भाजपा कमजोर हो जाती है, तो वह कम्युनल रास्ता अपनाती है। अयोध्या की हार के बाद पूरे देश ने देखा कि किस तरह से भाजपा की कम्युनल राजनीति खत्म हुई है। वे लोग अल्पसंख्यक समाज पर हमला कर रहे हैं। मुंबई में जैन समाज के मंदिर को छीन लिया।"
बिहार में विपक्षी 'इंडिया ब्लॉक' के चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, "अभी तक जो बातें सुनने में आ रही हैं, मुझे जो जानकारी मिल रही है, उस हिसाब से वहां पर 'इंडिया ब्लॉक' में शामिल दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे।"
समाजवादी पार्टी मुस्लिम वोट को साधने के लिए गठबंधन करती है, यूपी के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के इस बयान पर अखिलेश ने कहा, आगरा में एक मुगल म्यूजियम बना था, इस सरकार ने उस म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से कर दिया। यूपी में भाजपा सरकार 2027 के बार लंबी यात्रा पर जाने वाले हैं।"
--आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
You may also like
राजस्थान की इस शादी में गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, एक ही मंडप में हिंदू दोस्त ने लिए फेरे तो मुस्लिम दोस्त ने पढ़वाया निकाह
निजी स्कूलों की मनमानी पर ब्रेक! शिक्षा विभाग ने जारी किए नए नियम, यूनिफॉर्म और फीस को लेकर देना होगा पूरा हिसाब
टॉक्सिक पार्टनर: इन 5 बिहेवियर्स को पहचानें और समय रहते सावधान हो जाएं
Rahul Gandhi In US: राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर पहुंचे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण; देश लौटने पर इस अहम मामले में कोर्ट का करना है सामना
'अगर बेंगलुरु में रहना है तो हिंदी में बात करो', वायरल वीडियो में कन्नड़ बोलने पर ऑटो ड्राइवर से भिड़ा शख्स