कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. इंदिरा नगर में माया गोगोई नाम की लड़की की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, असम की रहने वाली माया गोगोई की उसके बॉयफ्रेंड आरव अन्यय ने बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद केरल का रहने वाला आरव फरार हो गया। पुलिस हत्या के मकसद की जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर इलाके के एक सर्विस अपार्टमेंट में बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पीड़िता एक निजी कंपनी में काम करती थी. लड़की की हत्या उसके बॉयफ्रेंड आरव अन्यय ने चाकू मारकर की थी. माया असम की रहने वाली थीं. वह एक व्लॉगर थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता और आरव नाम का शख्स 23 नवंबर को सर्विस अपार्टमेंट में आए थे. पुलिस को संदेह है कि आरव ने 24 नवंबर को माया के सीने में कई बार चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का यह भी मानना है कि वह शव के साथ सुबह तक कमरे में ही रहा। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हत्यारे की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, माया कोरमंगला में एक निजी कंपनी में काम करती थी। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे। तीन दिन पहले केरल से बेंगलुरु आने के बाद से हत्या के वक्त तक माया आरोपी आरव के साथ रह रही थी। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस एक विशेष टीम गठित कर हत्यारे की तलाश कर रही है.
You may also like
पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन: 111 करोड़ का मेगा तोहफा, जानें क्या है खास!
यदि आप इनका सेवन करेंगे तो जोड़ों में जमा यूरिक एसिड तुरंत घुलकर पानी बन जाएगा
घर पर कैंसर की जाँच कैसे करें? डॉक्टरों के बताए आसान तरीके...
Gol Gappa Water Recipe: फटाफट बनाएं स्ट्रीट-स्टाइल से भी लाजवाब गोलगप्पे का पानी, जानें आसान रेसिपी!
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाईयों का दौर, तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं