कोरबा, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम से जुडे़ विभागों व सार्वजनिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों से आज कहा कि कोरबा में वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम से जुडे़ कार्यो व पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियों पर आपसी समन्वय बनाकर पूरी इच्छा शक्ति के साथ कार्य करें तथा सकारात्मक परिणाम हासिल करें। उन्होने कहा कि वायु का प्रदूषण आज की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक हैं । विशेषकर औद्योगिक क्षेत्रों में यह समस्या कुछ ज्यादा ही है, इस समस्या से निपटने हेतु हम सबको दृढ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करना होगा, व्यापक जनजागरूकता लानी होगी, आमजन को इस कार्यक्रम से जोड़ना होगा।
उक्त बातें आयुक्त श्री पाण्डेय ने आज नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की सिटी लेवल मानीटरिंग एवं इम्पली मेन्टेशन कमेटी की बैठक के दौरान कही। नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में आज नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत गठित सिटी लेवल मानीटरिंग एण्ड इम्पली मेन्टेशन कमेटी की बैठक आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान आयुक्त ने एन.सी.ए.पी. फंड के अंतर्गत वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक किए गए कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यो की भौतिक व वित्तीय प्रगति की बिन्दुवार जानकारी लेते हुए वायु गुणवत्ता सुधार एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभी तक किए गए कार्यो की विस्तार से समीक्षा की।
इस मौके पर आयुक्त श्री पाण्डेय ने कहा कि वायु गुणवत्ता सुधार एवं नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम से जुडे़ विभिन्न कार्यो व गतिविधियों को समस्त सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं संबंधित विभाग पूरी गंभीरता से लें एवं धरातल स्तर पर ठोस कार्यवाही करें। बैठक के दौरान वर्ष 2024-25 के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत प्रस्तावित एनुअल एक्शन प्लान, तैयार किए गए प्रस्तावों व उनके अनुमोदन की स्थिति के साथ-साथ संबंधित विस्तृत कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई तथा आगामी समय में किए जाने वाले कार्यो व गुणवत्ता सुधार की दिशा में उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण कदमों पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान प्रोग्राम अंतर्गत डम्प साईट निर्माण, आक्सी जोन निर्माण, वृक्षारोपण, गारवेज प्रबंधन, उद्यानों के निर्माण, सी.एण्ड डी.वेस्ट प्रबंधन, कोल ट्रांसपोटिंग, रोड डस्ट प्रबंधन सहित वायु गुणवत्ता सुधार के विभिन्न पहलुओं व विषयों पर किए गए कार्यो की समीक्षा भी की गई।
बैठक के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने सार्वजनिक प्रतिष्ठानों व संबंधित विभागों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने व जनजागरूकता लाने विस्तृत गाईड लाईन शासन द्वारा प्रदान की गई है। सभी सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में गाईड लाईन के अनुसार एन.सी.ए.पी. से जुड़ी गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन कराएं तथा की गई गतिविधियों की जानकारी दें।
बैठक के दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, पर्यावरण संरक्षण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी पी.एस. पाण्डेय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कोरबा एस.एन.जांगडे़, निगम के कार्यपालन अभियंता एन.के.नाथ, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, जिला उद्योग महाप्रबंधक टी.के.राठिया, खाद्य अधिकारी पूजा थेस, पी.डब्ल्यू.डी.से मानचित्रकार एच.आर.रात्रे, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, एन.सी.ए.पी.सलाहकार शशांक श्री आदि के साथ एन.टी.पी.सी., एस.ई.सी.एल. सहित अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
उज्जैनः रात 12 बजे खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, दर्शन के लिए लगी लम्बी कतार
उज्जैनः नागचन्द्रेरश्वर भगवान के पट खुले पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत ने की पूजा
फूफा मेरी जान! फिर शादी के 34वें दिन पति की हत्या, 15 साल वाला राज़ भी बेपर्दा
लोक सभा में हंगामा, राजस्थान का झालावाड़ स्कूल त्रासदी मामले ने ऐसे पकड़ा यहां तूल
देश को ऑपरेशन तंदूर चाहिए था, सिंदूर नहीं, लोकसभा में सपा सांसद राजभर का बयान