अयोध्या, 4 जून (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में राजा राम दरबार और साथ में अन्य मंदिरों की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन भी बुधवार काे विधिविधान के साथ कार्य शुरू हुये। मन्दिरों और यज्ञशाला में देवताओं का पूजन, अन्नाधिवास, हवन, देव स्नान, प्रसाद स्नान, शिखर स्नान, नगर भ्रमण व शैय्या अधिवास व न्यास का पूजन शुरू है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान मंगलवार से वैदिक विधिविधान से चल रहा है। परिसर की यज्ञशाला में सुबह 6:30 बजे से पूजा-अनुष्ठान हुए हैं, जिसमें 1975 मंत्रों के साथ अग्नि देवता को आहुति दी जा रही है। इसके साथ ही रामरक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना सहित परकोटे में स्थित छह अन्य मंदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चल रहा है। यह समारोह 5 जून को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर पूर्ण होगा।
ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान काशी के विद्वान पंडित जयप्रकाश के नेतृत्व में 101 वैदिक आचार्य करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य प्राण प्रतिष्ठा 5 जून को अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11:25 से 11:40 बजे के बीच होगा।राम दरबार में (श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी) की प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ छह अन्य मंदिरों में देव प्रतिमाओं की स्थापना हो रही है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
एक बार फिर दरा घाटी का कहर! लंबे जाम ने ली एक और जान, मासूम के शव के पास बैठ फूट-फूटकर रोता रहा चाचा
WATCH: होल्डर ने लास्ट बॉल पर दो बार छोड़ा फिलिप्स का कैच, हार के बाद ज़मीन पर लोट गए आंद्रे रसेल
अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा में भगदड़, हाथी हुए बेकाबू, जान बचा के भागे लोग, वीडियो वायरल
बुजुर्ग दंपति ने दस लाख ठगने वाले के घर के बाहर दिया धरना
नगर के 24 केंद्रों पर 29 को होगी उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा