पानीपत, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव शाहपुर में रविवार को चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली। चोरी उस समय हुई जब बुजुर्ग कुछ देर के लिए घर से बाहर गया था। जब वह वापस लौटा तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। उसने अपने स्तर पर चोर की तलाश करने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में बुजुर्ग ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी।
थाना इसराना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। थाना इसराना पुलिस को दी शिकायत में 65 वर्षीय बलवीर सिंह ने बताया कि वह गांव शाहपुर का रहने वाला है 13 जुलाई को उसने घर पर सामान चेक किया तो उसे चोरी होने का पता लगा। उसने बताया कि चोरों ने एक सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, एक सोने की चेन और 10 हजार की नगदी नहीं मिली। उसका करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है।
बलबीर ने बताया कि वह कुछ देर के लिए ही घर से बाहर गया था वापस लौटा तो उसने सामान चेक किया था। उसने अपने तौर पर चोरों का पता लगाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसे कुछ भी पता नहीं लगा। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। सोमवार को थाना इसराना पुलिस ने बलबीर की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
शुभांशु शुक्ला के स्वदेशी किट के साथ किए गए प्रयोगों का लाभ पूरे विश्व को होगाः जितेन्द्र सिंह
हेमंत की सरकार में आदिवासियों की स्थिति हुई बदतर : बबलू
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में शोध करेगा रामगढ़ का निकेतन
सोलर प्लांट कंपनियां इको सिस्टम बना रहे और विकास भी ना रूके ऐसे कार्य करें : विश्राम मीणा
'अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशनः लेइंग दा फाउण्डेशन' विषयक कार्यशाला में 'मिशन निर्माण' पर प्रस्तुतीकरण