पुलिस की गोली से एक हुआ लंगड़ा
गाजियाबाद, 14 मई .गाजियाबाद पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन अनवरत जारी है. मंगलवार के रात में सिहानी गेट पुलिस ने दिन और रात में खड़े वाहनों की बैटरी चुराने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से चली गोली से एक बदमाश घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात में पुलिस को खबर मिली की डीपीएस कट पर कुछ बदमाश आने वाले हैं. इसी दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी. तभी सामने से स्कूटी पर संदिग्ध अवस्था में आ रहे दो व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा गया. तो वह तेजी से स्कूटी चलाकर भागने लगे जिन्हे आवश्यक बल प्रयोग कर रोकने प्रयास किया गया तो वे पुलिस की चेकिंग से बचते हुए हमदर्द ग्राउंड की तरफ भागे .जहां पर स्कूटी फिसल गई और बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश आँशु के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया.
घायल बदमाश का नाम आशु उर्फ आस मोहम्मद है जो मोहल्ला मेवातियाँन पीपल वाली मस्जिद के पास दादरी का निवासी है. जब के उसके साथ का नाम प्रमोद है जोब्रिज बिहार थाना मुरादनगर का निवासी है.
एसीपी मिश्रा ने बताया कि आशु के विरुद्ध थाना मसूरी में 06 अभियोग , थाना इंद्रापुरम पर 05 अभियोग , थाना धौलाना पर 02, थाना फेज थर्ड नोएडा पर 01, थाना हसनपुर अमरोहा पर 01 अभियोग, थाना सिहानी गेट 03, कुल 18 अभियोग पंजीकृत है. जबकि प्रमोद उपरोक्त के विरुद्द थाना सिहानी गेट पर 03 अभियोग पंजीकृत है. इसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर,
02 कारतुस .315 बोर, (01 जिन्दा, 01 खोखा)
01 स्कूटी तथा 24 बैटरी बरामद हुई हैं.
—————
/ फरमान अली
You may also like
IPL 2025: “अगर जोश हेजलवुड ने वापसी नहीं की तो RCB…”, पूर्व क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी
वैश्विक मीडिया भारत-पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई को 'डॉगफाइट' क्यों कह रहा है; आखिर क्या है इसका मतलब? जानें पूरी डिटेल्स
BSF Jawan Returned By Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर में पिटाई से पाकिस्तान के हौसले हुए पस्त, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को किया वापस
IPL 2025 के बीच SRH टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, दो धाकड़ जुड़े टीम के साथ
बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार साव को पाकिस्तान ने लौटाया, 20 दिन से थे बंदी