उज्जैन, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन में शुक्रवार को शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में पाश्चात्य एकल गायन, पाश्चात्य समूह गायन, शास्त्रीय एकल वादन परकशन एवं शास्त्रीय एकल वादन नॉन पर्कशन, शास्त्रीय एकल नृत्य एवं समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता हुई.
पाश्चात्य एकल गायन प्रतियोगिता में शुभ्रा गोस्वामी, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंजली वर्मा, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पाश्चात्य समूह गायन प्रतियोगिता में सम्राट विक्रमादित्य विवि के दल ने प्रथम तथा शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय एकल वादन पर्कशन में हर्ष दशलानिया, सम्राट विक्रमादित्य विवि ने प्रथम तथा मुदित देवलेकर शा. माधव स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
शास्त्रीय एकल वादन नॉन पर्कशन में हर्षिता शर्मा शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय एकल नृत्य प्रतियोगिता में ऐश्वर्या शर्मा, शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने प्रथम तथा पाश्वी आचार्य, सम्राट विक्रमादित्य विवि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. लोकगीत समूह नृत्य प्रतियोगिता में सम्राट विक्रमादित्य विवि के दल ने प्रथम तथा शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दल ने द्वितीय स्थान में प्राप्त किया. कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज, प्राचार्य डॉ. प्रशांत पुराणिक एवं प्रो. उमा शर्मा ने विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए. संचालन रवि कुमार पंडोले ने किया. आभार डॉ. वर्षा अग्रवाल ने माना.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

अजीबोगरीब सवाल: IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अनोखे प्रश्न

पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट और सिंडिकेट भंग का निर्णय वापस, छात्रों का विरोध थमा

नींद मेंˈ गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे﹒

ना डॉक्टरˈ ना खर्चा… बस ये देसी पेस्ट बना लें और देखें कैसे पीले दांतों की जगह दिखेगी सफेद चमक﹒

कब्ज से राहत पाने के लिए स्वामी रामदेव के 5 प्रभावी उपाय





