नदिया, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में बापन विश्वास नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात गोपनीय सूचना के आधार पर शांतिपुर थाने की टीम ने इलाके के एक घर में छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ और बापन विश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है ।
जांच में सामने आया है कि बापन विश्वास और उसके पिता सुशील विश्वास घर पर ही अवैध रूप से गांजा मंगवाकर जमा करते थे और विभिन्न जगहों पर सप्लाई करते थे। पुलिस के मुताबिक, यह कारोबार कई सालों से चल रहा था।
सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही पुलिस को इस घर में अवैध गांजा भंडारण और निर्माण की जानकारी मिली थी। उसी सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई।
शांतिपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रानाघाट पुलिस जिले के एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित से लगातार पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
'वंदे भारत ट्रेन' से पर्यटन, वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा : पीएम मोदी
राहुल गांधी क्यों माफी मांगेंगे, चुनाव आयोग जवाब दे : रुचि वीरा
एक रिक्शा चालक की कहानी: कैसे एक भले इंसान ने बचाई एक लड़की की जान
छत्तीसगढ़ के 141879 किसानों को 11 अगस्त काे हाेगा 152.84 करोड़ रुपये का दावा भुगतान
हरियाणा में फॉरेस्ट रेंजर व डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए पीएमटी व पीईटी 11 अगस्त से