रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिले में संचालित विभिन्न कार्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर लाभुकों तक पहुंचना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि परिसंपत्ति वितरण के समय योजनाओं की जानकारी लाभुकों तक स्पष्ट रूप से पहुंचे। साथ ही शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय पर सूचित कर आमंत्रित करने पर जोर दिया। भजंत्री ने कहा कि सभी विभाग आगामी कार्यक्रमों का माइक्रो प्लान तैयार करें और तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें।
उपायुक्त ने कहा कि उद्घाटन और शिलान्यास केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों से जुड़े होते हैं। इसलिए विभाग यह सुनिश्चित करें कि जिन परिसंपत्तियों का वितरण होना है, वे लाभुकों तक समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पहुंचे।
बैठक में उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, जिला योजना पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अन्य पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
एनआईए की कार्रवाई, फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश मामले में पीएफआई के बिहार प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार
दुर्गा पूजा के बाद 14 दिनों में खाली करने होंगे पार्क, 'केएमसी' ने पूजा समितियों को दिए निर्देश
उज्जैन: जया प्रदा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, पीएम मोदी के अपमान पर कांग्रेस को लताड़ा
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम में पूर्वोत्तर की भूमिका को सराहा, भूपेन हजारिका के गीतों को किया याद
उपराष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं हुए राहुल गांधी, टीएस सिंह देव ने बताई वजह