हरिद्वार, 27 अप्रैल . कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने धर्मनगरी पहुंचकर कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और देहरादून में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली में शामिल होने का आह्वान किया.
भेल स्थित आंबेडकर भवन में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाज का शोषण बढ़ता जा रहा है. समाज के अच्छे युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जाए. सरकार निजीकरण कर आरक्षण को समाप्त कर रही. सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा. डिग्री है पर नौकरी नहीं है. संगठन में गुटबाजी बहुत अधिक हो रही है. सबसे पहले इसे दूर किया जाए. संगठन में कार्यकर्ताओं का सम्मान भी होना चाहिए.
प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि 30 अप्रैल को देहरादून में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली को सफल बनाने के लिए हजारों की संख्या में दलित समाज के लोगों की भागीदारी होनी है. सभी को एकजुट होकर चलना होगा. देश संविधान से चलेगा और सरकार संविधान समाप्त करना चाहती है. उन्हाेंने कहा कि राहुल गांधी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनके हाथों को मजबूत करने के लिए संविधान बचाओ रैली की जा रही है.
इस अवसर पर अनुसूचित विभाग के ग्रामीण जिलाध्यक्ष इसम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुखपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष कैलाश चंद, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, नितिन तेश्वर, वरुण बालियान, तीर्थपाल रवि, सीपी सिंह, बीएस तेजियान, अमित नौटियाल, अमित चंचल, रकम सिंह, वेदपाल, पप्पू वाल्मीकि, पीएल कपिल, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Agriculture tips: गेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने का तगड़ा जुगाड़, ये चीज जानवरों को भगाने में दिखाएगी शानदार कमाल, जाने नाम ⤙
कम बेरोजगारी, जॉब मार्केट में ग्रोथ...अमेरिका में नौकरी के लिए टॉप-10 बेस्ट राज्य कौन से हैं? देखें लिस्ट
मात्र 3 घंटे में ₹50,000 का पर्सनल लोन, वो भी बिना गारंटी! जानें कौन सी बैंक दे रही ये शानदार ऑफर ⤙
माँ काली की इन राशियों पर पड़ रही शुभ नज़र कई बर्षो बाद जीवन में आयी हैं खुशियों की बहार
NPS के इस शानदार तरीके को अपनाने से अब मिलेगी 60% तक ज्यादा Pension, यह है पूरा कैलकुलेशन ⤙