Next Story
Newszop

हिसार : मुख्यमंत्री ने लिया जल प्रभावित गांवों का दौरा, जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास

Send Push

image

सरकारी स्तर पर सहायता में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी : नायब सैनीहिसार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को जिले के जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से स्थिति बारे अपडेट लिया और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उकलाना क्षेत्र के गांव बिठमड़ा से अपना दौरा शुरू किया। इससे पहले उन्होंने फतेहाबाद जिले के गांवों का दौरा करके जायजा लिया। बिठमड़ा में मुख्यमंत्री के आने की सूचना से ग्रामीण पहले ही एकत्रित हो गए थे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को देखकर काफिला रूकवाया और उनसे बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से फसलों, मकानों व मवेशियों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें पूरी जानकारी है और सरकार पीड़ित जनता की सहायता के हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने दौरे के दौरान हिसार जिले के सरसौद भी ग्रामीणों से बात की। उन्होंने माइयड़ गांव में काफिला रुकवाकर ग्रामीणों से बात की। उन्होंने जल भराव से संबंधित जानकारी लेते हुए उपायुक्त को क्षेत्र में ड्रेन के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात मुख्यमंत्री हांसी की जाट धर्मशाला के पास पहुंचे और जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने हांसी क्षेत्र के गांव रामपुरा, अनीपुरा के समीप क्षेत्र के किसानों से जल भराव के संबंध में बातचीत की। उन्होंने एसडीएम को क्षेत्र में जरूर अनुसार ड्रेन निर्माण संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने मेहंदा सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें सहायता का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now