Next Story
Newszop

पलवल :बरसाती पानी की निकासी लापरवाही नहीं होगी सहन : उपायुक्त

Send Push

पलवल, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला पलवल के शहरी क्षेत्रों में बरसात के मद्देनजर जल निकासी व्यवस्था को लेकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को शहरी क्षेत्रों का दौरा करते हुए जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जल निकासी के उचित प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव की स्थिति पर कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए कि सडक़ों व गलियों में जलभराव न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट रहते हुए पर्याप्त जल निकासी प्रबंध सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने बरसात के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति पर संज्ञान लेते हुए विभिन्न शहरी क्षेत्रों नामत: राष्टीय राजमार्ग-19, पुराना जीटी रोड, भाटिया कॉलोनी, नया गांव, अलीगढ़ रोड, अलावलपुर आदि स्थानों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने नगर परिषद व जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौजूदा परिस्थिति अनुरूप जल निकासी के लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार से विभागीय लापरवाही के कारण जलभराव की स्थिति पैदा न हो इस बारे में सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सडक़ मार्गों को गड्ढा मुक्त करने की दिशा में कार्य करें। सडक़ों के गड्ढों को भर दिया जाए। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त करें। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अधिकारी त्रिलोकचंद मंगला, कनिष्ठ अभियंता गजे सिंह, लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अधिकारी सिद्धार्थ, जुनियर इंजीनियर कौशल तवर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now