अगली ख़बर
Newszop

जनता दरबार : बीमार बच्ची के इलाज के लिए मां की फरियाद पर उपायुक्त ने की त्वरित कार्रवाई

Send Push

रांची, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चार दिन से मेरी बेटी ने कुछ खाया नहीं है सर… वे तड़प रही हैं उसे बचा लीजिये प्लीज आपके दरवाजे से सब खुशी-खुशी लौटते हैं. मैंने अपने जेवर बेचकर अब तक बच्ची का इलाज कराया है वीणा देवी कुछ इस तरह से उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के Monday को मसाहरणालय स्थित सभागार में लगे जनता दरबार में फरियाद लगा रही थीं.

बीमार बच्ची के इलाज के लिए एक मां की फरियाद पर तुरंत पहल करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन से बात की. सिविल सर्जन ने बताया कि बच्ची का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत संभव है.

उपायुक्त के निर्देश पर तुरंत आयुष्मान कार्ड बनवाकर बच्ची के इलाज की प्रक्रिया शुरू की गई.

जनता दरबार में बड़ी संख्या में आम नागरिक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. उपायुक्त ने सभी की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही समाधान या संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिया.

सेविका को शो कॉज करने का निर्देश

मांडर प्रखंड के बंझिला टोला से आयी महिलाओं ने सेविका पर सत्यापन में गड़बड़ी और शिकायत नहीं करने के एवज में पैसे का ऑफर करने का आरोप लगाया. उपायुक्त ने इस पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सेविका को शो-कॉज करने का निर्देश दिया. साथ ही, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को सभी संबंधित मामलों की जांच कर निष्पादन करने का आदेश दिया. जनता दरबार के दौरान मंईयां सम्मान योजना से संबधित और भी शिकायतें आयीं जिस पर उपायुक्त ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को जांच कर निष्पादन का निर्देश दिया.

अनगड़ा सीओ और कर्मचारियों को शो-कॉज करने का निर्देश

जनता दरबार में अनगड़ा प्रखंड के हेसल पंचायत की मुखिया के बार बार आवेदन जमा करने के बाद भी खाता संख्या में सुधार नहीं किये जाने की शिकायत की. दस्तावेजों को देखने के बाद उपायुक्त ने अनगड़ा सीओ और कर्मचारियों को शो-कॉज करने का निर्देश दिया.

घरेलू हिंसा के मामले में चौकीदार का रोका वेतन

पिठोरिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका पति दूसरी शादी कर चुका है और उसे घर से निकाल दिया गया है. इस संबंध में थाने में भी शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गयी, बल्कि महिला और उसके पिता पर झूठा केस भी दर्ज करा दिया गया. मामले पर उपायुक्त ने चौकीदार का वेतन रोकने का निर्देश दिया.

वहीं बुंडू प्रखंड के तैमारा निवासी छात्र अनुज कुमार रुंडा ने जनता दरबार में 10 वीं की Examination फॉर्म भरने में जन्म तिथि छह महीने कम होने पर जन्म प्रमाण पत्र रद्द करने का आवेदन दिया. छात्र की एकेडमिक रिकार्ड की जानकारी पिता से लेकर उपायुक्त ने कहा कि विशेष मामलों में निर्धारित आयु सीमा से कम होने पर अनुमति संभव है. इस संबंध में Jharkhand अधिविद्य परिषद से अनुमति प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी.

भाई का नहीं बन रहा था मृत्यु प्रमाण पत्र, हुआ समाधान

राहे प्रखंड निवासी एक युवक के भाई की मृत्यु के बाद प्रमाण पत्र नहीं बनने की शिकायत की गयी. युवक ने बताया गया कि बारात में अपराधी ने उसके भाई पर चाकू से हमला किया था, सोनाहातू सामुदायिक केन्द्र ले जाने पर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों से घायल को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद युवक ने अपने भाई का मुत्यु प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास किया गया लेकिन हर जगह पर मामला वहां से संबंधित नहीं है कहकर उसे लौटा दिया जा रहा था. उपायुक्त ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को बुलाकर युवक को उचित दिशा निर्देश और आवेदन की जानकारी देने को कहा गया. पदाधिकारी ने बताया गया कि जिस स्थान पर मुत्यु होती है उस क्षेत्र अंतर्गत संबंधित कार्यालय में प्रमाण पत्र बनाने का प्रावधान है.

जनता दरबार के दौरान भूमि विवाद, नामांतरण, रसीद निर्गमन, भू-राजस्व भुगतान और सीमांकन से संबंधित कई मामले आये. उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व मामलों में लंबित फाइलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें.

उन्होंने यह भी कहा कि जो भी राजस्व कर्मी बिना उचित कारण के मामलों को लंबित रखेंगे, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें