अंकारा, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । तुर्किए एकबार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया है। रविवार शाम तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें काफी तबाही हुई है। कई बहुमंजिली इमारतें ढह गई हैं और काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
तुर्किए टुडे के मुताबिक रविवार शाम 07.53 बजे (स्थानीय समयानुसार) आए भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर में जमीन से 11 किलोमीटर नीचे रहा और रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। तुर्किए की आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक इसके झटके इस्तांबुल तक महसूस किए गए। नागरिकों से क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने की अपील की गई है।
गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) और संबंधित संस्थाओं की टीमें राहत और बचाव अभिचयान में जुट गई हैं और अभीतक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि साल 2023 में भी तुर्किये में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे 53,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। भूकंप से 11 दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में बड़ी संख्या में इमारतें ध्वस्त हो गई थी। कई दिनों तक लगातार आए इस विनाशकारी भूकंप के झटकों का असर पड़ोसी देश सीरिया पर भी पड़ा जहां छह हजार लोगों की मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
2 करोड़ की तगड़ी सैलरी साथ में फ्रीˈ खाना और आलीशान रहना… फिर भी कोई नहीं चाहता ये नौकरी वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
जो कभी सुपरस्टार थे आज गुमनाम हैं इनˈ 5 बॉलीवुड सितारों को अब कोई पूछता तक नहीं
Israel-Hamas: गाजा में मारे गए अल जजीरा के पांच पत्रकार, इजरायल ने कहा हमास से जुड़े थे तार
पर्सनल लोन के छिपे खर्च: जानें क्या हैं असली लागत
Ranchi Road Accident: अरगोड़ा हरमू रोड पर बड़ा हादसा टला सड़क पर मिली विशालकाय दरार