वाराणसी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रावण मास में शनिवार को काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जी.आई. रजिस्टर्ड बनारस मेटल रिपोंसी क्राफ्ट से निर्मित एक अद्भुत शिवलिंग सेट भेंट किया। इस शिल्प में काशी के तीन जी.आई. क्राफ्ट्स, जिसमें मेटल रिपोंसी क्राफ्ट, मीनाकारी और मेटल कास्टिंग क्राफ्ट का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
जी.आई. विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. रजनीकांत ने बताया कि इस विशिष्ट उपहार में मीनाकारी की चौकी पर सुशोभित 18 इंच ऊंची और 15 इंच चौड़ी कलाकृति शामिल है। इसमें अरघा में शिवलिंग, पांच फन वाला नाग, नंदी, प्रसाद, कलश में गंगा जल, त्रिशूल और चंदन भस्म मौजूद है। इस कृति को धातु शिल्पी अनिल कसेरा, रघुनाथ कसेरा और मीनाकारी कलाकार अरुण कुमार वर्मा ने एक सप्ताह के निरंतर प्रयास और जी.आई. विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में श्रावण मास की थीम पर तैयार किया।
डॉ. रजनीकांत के अनुसार यह कलाकृति काशी की समृद्ध शिल्प परंपरा और जी.आई. की ताकत को दर्शाती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने काशी के सिल्क और भदोही की कालीन सहित बुनकरों और शिल्पियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘स्वदेशी और लोकल से ग्लोबल’ का आह्वान किया। उन्होंने जी.आई. को कानूनी रूप से लोकल पहचान बताते हुए इसके संरक्षण और प्रचार के लिए ठोस कदम उठाने का संदेश दिया। शिल्पी समाज ने इस सम्मान पर खुशी जताई।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
WI vs PAK 2025: रोवमैन पॉवेल कलाई की चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर
बिहार में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर, लगातार बारिश के बाद कई प्रमुख सड़कें और कई निचले इलाके जलमग्न
निकोल किडमैन ने सैंड्रा बुलक को बताया अपनी 'सोल सिस्टर'
क्या आपके WhatsApp पर जासूसी हो रही है? सुरक्षित रहने के 5 तरीके
3 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से